वाराणसी के शानवेंद्र पहुंचे केबीसी की हॉट सीट पर, अमिताभ को दिया यह तोहफा
Varanasi news: कौन बनेगा करोड़पति 14 (KBC 14) टीवी पर धूम मचा रहा है और हर बार की तरह केबीसी के इस सीजन को भी बड़ी लोकप्रियता मिल रही है। केबीसी में भाग लेना और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ हॉट सीट पर बैठकर गेम खेलना न जाने कितनों का सपना होता है, मगर यह सपना कुछ चुनिंदा लोगों का ही पूरा हो पाता है। वाराणसी के शानवेंद्र मिश्र (Shanvendra Mishra) भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, जिन्हें केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने में और बिग बी के साथ गेम खेल कर अपने सपनों को पूरा करने का अवसर मिला है।
देख सकते हैं केबीसी 14 का आज का एपिसोड
शानवेंद्र मिश्र के इस एपिसोड की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है और वे वाराणसी लौट भी आए हैं। उनके एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार रात यानी कि आज होने भी वाला है। आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर शानवेंद्र ने केबीसी 14 में कितनी रकम जीती है, तो आपको बता दें कि खुद शानवेंद्र ने भी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। उनका कहना है कि इसका जवाब जानने के लिए हर किसी को आज का कौन बनेगा करोड़पति 14 का एपिसोड देखना पड़ेगा।
कौन हैं केबीसी 14 में जाने वाले शानवेंद्र मिश्र?
शानवेंद्र मिश्र वाराणसी के बाबतपुर में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया में सहायक महाप्रबंधक के तौर पर कार्यरत हैं। वे अपने स्मार्टफोन पर केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलते थे और यहीं से सही सवाल देकर उन्हें केबीसी में जाने और हॉट सीट तक पहुंचने का मौका मिल गया। शानवेंद्र इस सीजन में केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने वाले वाराणसी से पहले व्यक्ति भी बन गये हैं। शानवेंद्र के मुताबिक उनका वर्षों पुराना सपना था कि वे केबीसी की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर गेम खेलें और आखिरकार उनका यह सपना सच भी हो गया।
अमिताभ बच्चन के लिए लिखी कविता
शानवेंद्र मिश्र (Shanvendra Mishra) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए एक कविता भी लिखी थी, जिसे उन्होंने खेल के दौरान उन्हें सुनाया। शानवेंद्र के मुताबिक केबीसी 14 (KBC 14) में बिग गी (Big B) के साथ उनका अनुभव बड़ा ही लाजवाब व यादगार रहा है। वे कभी भी इसे भुला नहीं पाएंगे।