Varanasi News: खेलो बनारस में गांव-गांव की भागीदारी, खिलाड़ियों ने यूं दिखाया दमखम
Varanasi News: वाराणसी में गांव-गांव में चल रही खेलो बनारस (Khelo Banaras) प्रतियोगिता कामयाब होती दिख रही है। प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग गांवों में हो रहा है और इसमें खिलाड़ी बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। खेलो बनारस प्रतियोगिता में कई तरह के खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें कबड्डी, दौड़, लम्बी कूद, खो-खो और कुश्ती के साथ कुल नौ खेल खेले जा रहे हैं। जो भी खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में विजेता बन रहे हैं, मेडल पहनाकर उनका सम्मान भी किया जा रहा है।
ग्राम प्रधानों पर खेलो बनारस प्रतियोगिता की जिम्मेवारी
वाराणसी के विभिन्न ग्रामों में खेलो बनारस प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न ग्राम प्रधानों की अगुवाई एवं उनके मार्गदर्शन में हो रहा है। वाराणसी के बड़ागांव ब्लाक स्थित कन्या जूनियर हाईस्कूल में भी खेलो बनारस (Khelo Banaras) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल हो रहे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यहां प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ धर्मेंद्र और बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने किया। उसी तरह से चोलापुर ब्लाक में धरसौना प्राथमिक विद्यालय में खेलो बनारस (Khelo Banaras) प्रतियोगिता आयोजित हुई, जहां कि खिलाड़ियों ने कुश्ती में गजब का प्रदर्शन करके दिखाया। ग्राम पंचायत स्तर पर हो रही प्रतियोगिता में लगभग 8 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
खेलो बनारस प्रतियोगिता में दिखा उत्साह
वाराणसी में चल रहे खेलो बनारस (Khelo Banaras) प्रतियोगिता का सफल आयोजन काशी विद्यापीठ ब्लाक में भी देखने के लिए मिला, जहां कि जाल्हूपुर कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों ने अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन करके हर किसी का दिल जीत लिया। हरहुआ ब्लॉक में भी खेलो बनारस प्रतियोगिता को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलती हुई नजर आई। इसके अलावा पिण्डरा ब्लॉक में बाबतपुर के बीआईटी कॉलेज में हुई प्रतियोगिता में भी विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को मेडल पहनाया गया। चिरईगांव ब्लाक में बीडीओ सरिता गुप्ता ने खेलो बनारस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। खेलो बनारस (Khelo Banaras) प्रतियोगिता का अंतिम रूप से आयोजन जिला स्तर पर 6 दिसंबर को होगा, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर से जीतने वाले खिलाड़ी न्याय पंचायत और फिर ब्लॉक स्तर पर जीतने के बाद प्रतिभाग करेंगे।