Varanasi news: वाराणसी की गंगा आरती का चला जादू, कोलकाता में भी होगा आयोजन

Varanasi news: वाराणसी की गंगा आरती का चला जादू, कोलकाता में भी होगा आयोजन

Varanasi news: वाराणसी की गंगा आरती ( Varanasi Ganga Aarti) की ख्याति दूर-दूर तक है। देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग वाराणसी गंगा आरती देखने के लिए हमेशा पहुंचते रहते हैं। वाराणसी में होने वाली गंगा आरती से प्रभावित होकर कई राज्यों में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राजधानी कोलकाता में गंगा आरती शुरू किये जाने का निर्देश जारी कर दिया है।

गंगा आरती को लेकर मुख्यमंत्री ने ली बैठक

ममता बनर्जी ने इस संबंध में कोलकाता नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली है। इसमें ममता बनर्जी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि जिस तरीके से वाराणसी में गंगा आरती होती है, उसी तरह की आरती का आयोजन कोलकाता में भी किया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। साथ ही ममता बनर्जी ने कहा है कि जिस जगह पर गंगा आरती होगी, वहां पर लोगों के बैठने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। वहां किसी तरह की भगदड़ की स्थिति नहीं बननी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कोलकाता नगर निगम को गंगा आरती की व्यवस्था करने के लिए दो वर्ष का समय भी दिया है।

Advertisement

ममता बनर्जी का अधिकारियों को निर्देश

वाराणसी की गंगा आरती (Varanasi Ganga Aarti)  के जैसे ही कोलकाता में भी गंगा आरती शुरू करवाने जा रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से साफ तौर पर कहा है कि कोलकाता में होने वाली गंगा आरती उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा करवाई जा रही गंगा आरती से किसी भी मायने में कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा है कि केवल वाराणसी ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में अब गंगा आरती का आयोजन हो रहा है। ऐसे में कोलकाता में भी अच्छी तरीके से इसका आयोजन किया जाना जरूरी है।

कोलकाता नगर निगम ने शुरू किया काम

वाराणसी की गंगा आरती (Varanasi Ganga Aarti)  के समान ही कोलकाता में भी गंगा आरती शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री से मिले निर्देश के बाद कोलकाता नगर निगम ने इस योजना को जल्द मूर्त रूप देने के लिए काम करना भी शुरू कर दिया है। आने वाले समय में बिल्कुल वाराणसी की तरह ही कोलकाता में भी लोग गंगा आरती का लुत्फ उठा सकेंगे।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!