Varanasi news: खिलौनों से बच्चों को लुभाने की पहल, वाराणसी में शुरू हुई पूर्वांचल की प्रथम खिलौना लाइब्रेरी

Varanasi news: खिलौनों से बच्चों को लुभाने की पहल, वाराणसी में शुरू हुई पूर्वांचल की प्रथम खिलौना लाइब्रेरी
Photo Source: jagran.com

Varanasi news: सरकारी विद्यालयों की ओर बच्चों को आकर्षित करने के लिए सरकार की ओर से तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। साथ ही इस दिशा में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी में बच्चों को स्कूलों की ओर आकर्षित करने के लिए एक अभिनव पहल शुरू हुई है। इस पहल का नाम खिलौना लाइब्रेरी (toy library) है। वाराणसी के मलदहिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में पूर्वांचल की पहली खिलौना लाइब्रेरी शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

खिलौना लाइब्रेरी से लाभ

वाराणसी के मलदहिया के प्राथमिक विद्यालय में खिलौना लाइब्रेरी की शुरुआत खिलौना लाइब्रेरी (toy library)  के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीर चंद्र अग्रवाल द्वारा की गई है। उनका कहना है कि इस तरह की लाइब्रेरी शुरू करने से बच्चों के अंदर स्कूल आने की भावना जागृत होती है। ऐसी ही शुरुआत वाराणसी के अन्य स्कूलों में भी बहुत जल्द की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों में भी उनकी खिलौना लाइब्रेरी शुरू करने की योजना है।

Advertisement

बच्चों को लुभा रही खिलौना लाइब्रेरी

वाराणसी के मलदहिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में खिलौना लाइब्रेरी (toy library) शुरू करने का बड़ा असर बच्चों पर होता हुआ नजर भी आया है। खिलौना लाइब्रेरी के शुरू होने के साथ ही बच्चों ने इसका आनंद उठाना शुरू कर दिया है। खिलौना लाइब्रेरी में चाबी से चलने वाले खिलौने, घोड़ा गाड़ी, अक्षर ज्ञान, टमटम और रिमोट से चलने वाले बहुत से खिलौने शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आगामी 24 तारीख को पिशाच मोचन में भी इसी तरह की खिलौना लाइब्रेरी शुरू होने वाली है। वाराणसी में खिलौना लाइब्रेरी (toy library)  का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक और काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्रा द्वारा किया गया है।

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!