वाराणसी में फिर से चला गंगा स्वच्छता अभियान, चमचमा उठे 84 गंगा घाट

वाराणसी में फिर से चला गंगा स्वच्छता अभियान, चमचमा उठे 84 गंगा घाट
Photo Source: jagran.com

कहते हैं कि स्वच्छता देवत्व के नजदीक है। ऐसे में वाराणसी, जहां खुद देव बसते हैं। वह स्वच्छता से दूर कैसे रह सकती है। तभी तो वाराणसी की पहचान गंगा नदी की सफाई का जिम्मा यहां के निवासियों ने एक बार फिर से उठाया है। गंगा स्वच्छता अभियान(Ganga Cleanliness Campaign) के तहत गंगा नदी की सफाई के लिए एक अभियान रविवार की सुबह 7 बजे से 8 बजे तक चला।

इसमें न केवल प्रशासन और नगर निगम के लोगों, बल्कि स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ आमजनों ने भी हिस्सा लिया।

Advertisement

इन नदियों की भी होगी सफाई

सिर्फ गंगा ही नहीं, बल्कि आने वाले समय में वरुणा और अस्सी नदियों की भी साफ-सफाई होने वाली है। गंगा घाटों पर चलाये गए सफाई अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की भी कोशिश की गई।

इन्होंने की गंगा स्वच्छता अभियान की अगुवाई

सफाई अभियान की शुरुआत संत रविदास घाट से लेकर राजघाट तक के 84 घाटों से हुई है। यह इसका प्रथम चरण है। वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पूरे उत्साह के साथ सफाई अभियान का नेतृत्व किया।

Advertisement

ड्रोन से हुई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी

स्वच्छता सर्वेक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण गंगा स्वच्छता अभियान(Ganga Cleanliness Campaign) के दौरान न केवल गंगा घाटों की सफाई की गई, बल्कि नदी के पानी में तैर रहे फूल-मालाओं आदि को भी बाहर निकाला गया। सफाई से पहले गंगा घाटों की क्या स्थिति थी और सफाई के बाद इसकी सूरत किस तरह से बदल गई, यह देखने के लिए ड्रोन के जरिए फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी प्रशासन की तरफ से हुई।

योजनाबद्ध रूप से चला अभियान

योजनाबद्ध तरीके से गंगा स्वच्छता अभियान(Ganga Cleanliness Campaign) को चलाया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनपी सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम की तरफ से गंगा घाटों की सफाई का अभियान चलाया गया है।

Advertisement

वाराणसी से ही पीएम मोदी ने की थी शुरुआत

गौरतलब है कि वर्ष 2014 के नवंबर में भी 84 घाटों का बड़ा सफाई अभियान भाजपा महानगर की तरफ से चलाया गया था। इसके बाद अब जो अभियान चला है, उसमें 2000 से भी अधिक लोगों ने श्रमदान किया है।

देशव्यापी स्वच्छता अभियान को भी हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के अस्सी घाट से ही फावड़ा चलाकर दिखाई थी। गंगा स्वच्छता अभियान(Ganga Cleanliness Campaign) इसका एक प्रमुख अंग रहा है।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!