Varanasi news: काशी-तमिल संगमम का जादू, आयोजनों से मुग्ध हुए दर्शक
काशी-तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) के अन्तर्गत वाराणसी में अलग-अलग आयोजनों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखने के लिए मिली।
Varanasi news: वाराणसी में चल रहे काशी-तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) का जादू बनारसवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है और वे इसके अन्तर्गत हो रहे विभिन्न आयोजनों का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। उत्तर और दक्षिण भारत की दो प्राचीनतम संस्कृतियों के अद्भुत मिलन का गवाह बन रहे काशी-तमिल संगमम के अन्तर्गत उत्तर भारतीय कलाकारों ने जहां नृत्य के जरिये कृष्ण भक्ति प्रदर्शित कर देखने वालों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया, वहीं दक्षिण भारतीय कलाकारों ने भगवान मुरुगन यानी कि कार्तिकेय की महत्ता कवाड़ीअट्टम नृत्य के माध्यम से दर्शा दी।
काशी विश्वनाथ धाम में किये दर्शनी
Kashi Tamil Sangamam के दौरान वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में तमिलनाडु से आए छठे दल ने दर्शन भी किये और यहां बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही बाबा कालभैरव के दर्शन करने के बाद उन्होंने क्रूज पर सवार होकर वाराणसी के सुंदर घाटों को भी निखारा और अपने कैमरों में इसे कैद भी कर लिया।
बीएचयू में लगी प्रदर्शनी
काशी-तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) के अन्तर्गत बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एम्फीथिएटर में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें न केवल तमिलनाडु के प्रसिद्ध और बेहद स्वादिष्ट व्यंजनों का लोग स्वाद देते दिखे, बल्कि यहां तमिलनाडु के हस्तकला उत्पाद भी देखने के लिए मिले। बीएचयू के कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन ने भी इस प्रदर्शनी को निहारा और अलग-अलग स्टॉल का जायजा लिया।
काशी-तमिल संगमम में पहुंचीं दक्षिण भारतीय अभिनेत्री
वाराणसी में चल रहे काशी-तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) में लोकप्रिय दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सुंदर राजन भी दिखीं, जिन्हें देखकर उनके दक्षिण भारतीय फैन्स खुशी से झूम उठे। सांस्कृतिक संध्या के दौरान प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री संजीव गोंड मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। आमजनों ने भी कार्यक्रमों का खूब आनंद लिया।
Deep dive into our heritage discovering our cultural and spiritual linkages between Kashi and Tamil Nadu at the #KashiTamilSangamam#VanakkamKashi pic.twitter.com/FZndtmGHFy
— Kashi Tamil Sangamam (@KTSangamam) December 2, 2022