स्मार्ट सिटी वाराणसी को मिलेगा अर्बन प्लेस, काम युद्धस्तर पर

स्मार्ट सिटी वाराणसी को मिलेगा अर्बन प्लेस, काम युद्धस्तर पर
Photo Source: prabhatkhabar.com

स्मार्ट सिटी वाराणसी (Smart City Varanasi) की सूरत लगातार बदल रही है। शहर का सौंदर्यीकरण तेजी से चल रहा है। Varanasi की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे इन दिनों अर्बन प्लेस (Urban Place) के निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके इसी महीने पूरा हो जाने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि अगले महीने यानी कि जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। इसके विकसित हो जाने से फ्लाईओवर के नीचे का हिस्सा बहुत ही खूबसूरत बन जाएगा और यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बन जाएगा।

बदल जाएगी सूरत

स्मार्ट सिटी वाराणसी (Smart City Varanasi) में Urban Place कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। यह फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर लंबे इलाके में फैला हुआ होगा। अर्बन प्लेस में फ़ूड कोर्ट होंगे। यहां ओपन कैफे भी होगा। साथ ही और भी कई तरह के दुकान एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए कई चीजें भी यहां होंगी। अर्बन प्लेस में वेडिंग जोन बनाए जाएंगे। यहां विज्ञापन भी लगेंगे। इसके दोनों तरफ रेलिंग लगाई जा रही है, ताकि ट्रैफिक प्रभावित नहीं हो। फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण के इस कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि यहां पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bachelor of Drama: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की बड़ी उपलब्धि

स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा काम

स्मार्ट सिटी वाराणसी (Smart City Varanasi) में चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर रोडवेज यानी कि अंतरराज्यीय बस स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन के ऊपर से गुजर रहा है। इसके नीचे सौंदर्यीकरण का कार्य इसलिए किया जा रहा है, ताकि एक तो यहां पर यातायात बेहद सुगम हो जाए और यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं यहां नसीब हो सकें। Smart City योजना के अंतर्गत वाराणसी में और भी कई तरह के काम हो रहे हैं, जिनमें जेब्रा क्रॉसिंग बनाना, ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा के लिए पार्किंग की जगह बनाना, छोटी दुकानें खोलना और कियोस्क आदि लगाना शामिल हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पर्यटन: पर्यटकों को यूं होगा हिल स्टेशन का एहसास

अर्बन प्लेस में मिलेंगी ये सुविधाएं

स्मार्ट सिटी वाराणसी (Smart City Varanasi) में Urban Place के तैयार हो जाने के बाद यहां पेयजल की सुविधा होगी। यहां कूड़ेदान लगाए जाएंगे। बैठने के लिए बेंच लगे होंगे। औषधीय पौधे भी यहां रोपे जा रहे हैं। पब्लिक प्लाजा और वाकिंग ट्रेल आदि की सुविधा यहां होगी। साथ ही प्रसाधन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। कोई मिलाकर अर्बन प्लेस स्मार्ट सिटी वाराणसी में पर्यटन को एक नया आयाम देने वाला साबित हो सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मालिनी अवस्थी को वाराणसी में मिला भारतीय संस्कृति सम्मान

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!