वाराणसी में भी हुआ रो-रो बोट सर्विस का उद्घाटन, अद्भुत होगी अब से गंगा की सैर

वाराणसी में भी हुआ रो-रो बोट सर्विस का उद्घाटन, अद्भुत होगी अब से गंगा की सैर

वाराणसी में एक ऐसी सेवा का उद्घाटन हो गया है, जो अभी तक केवल मुंबई, गुजरात, कोचीन, केरल और कोलकाता जैसी जगहों पर ही लोगों को नसीब हो रही है। लंबे अरसे से वाराणसी के लोग गंगा की लहरों पर रो-रो बोट  सर्विस(Ro-Ro Boat Service) के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। भले ही अब तक इसकी शुरुआत नहीं हो पाई है, लेकिन शनिवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने इसे हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन जरूर कर दिया है।

संत रविदास घाट से

संत रविदास घाट पर इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान खिड़कियां घाट वाया बलुआ घाट के लिए रो-रो सर्विस बोट को दीपक अग्रवाल ने रवाना किया।

Advertisement

रो-रो बोट सर्विस(Ro-Ro Boat Service) का उद्घाटन करने से पहले जिला पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव के साथ दीपक अग्रवाल ने इसमें मौजूद सभी सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

टूर पैकेज की भी सुविधा

वैसे तो संत रविदास घाट से खिड़कियां घाट तक रो-रो बोट सर्विस का संचालन होने वाला है, लेकिन इसमें यह सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है कि कोई इसे टूर पैकेज में भी बुक कर सकता है। इस तरीके से इससे शूलतंकेश्वर से लेकर चुनार तक भी जाया जा सकता है और चुनार से राजघाट कैथी तक भी कोई चाहे तो इसमें भ्रमण कर सकता है।

Advertisement

जुलाई से होगी शुरुआत

जलयान में अभी भी कुछ काम होने बाकी हैं। यही वजह है कि इसे अभी तक लोगों के लिए शुरू नहीं किया गया है। केवल इसका औपचारिक उद्घाटन कर दिया गया है। जब ये कार्य पूरे हो जाएंगे, तो जुलाई से लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

रो-रो बोट सर्विस में मौजूद सुविधाएं

यह जलयान तीन मंजिला है। सामने की तरफ इस पर उद्घाटन के मौके पर चाट और गोलगप्पे के स्टाल लगे हुए दिखे। यहां पर लोग खड़े होकर चटपटे व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए गंगा की खूबसूरती निहार सकते हैं।

Advertisement

रो-रो बोट सर्विस(Ro-Ro Boat Service) के इस जलयान में दोनों और बेडरूम, किचन और छोटा सा डाइनिंग हॉल भी बने हुए हैं। जो लोग इसे संचालित करते हैं, उनके लिए प्रथम तल पर एक ड्राइविंग रूम भी मौजूद है।

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!