वाराणसी के सिगरा स्टेडियम की बदलेगी सूरत, शुरू हुआ पुनर्निर्माण का काम
पुनर्निर्माण के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन जाएगा वाराणसी का सिगरा स्टेडियम
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम (Sigra Stadium Varanasi) को नया स्वरूप प्रदान करने का काम शुरू हो गया है। स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय लुक देने के लिए भूमि पूजन के बाद पुनर्निर्माण का काम शुरू हुआ है। सिगरा स्टेडियम का असल नाम डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम है। सिगरा स्टेडियम के पुनर्निर्माण का काम पूरा हो जाने के बाद इसकी सूरत पूरी तरीके से बदल जाएगी और वाराणसी में यह भी पर्यटकों के आकर्षण का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन जाएगा।
इन कंपनी को मिली है जिम्मेवारी
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम (Sigra Stadium Varanasi) का पुनर्निर्माण करने की जिम्मेवारी MHPL नामक कंपनी ने ली है, जो कि कानपुर में ग्रीन पार्क स्टेडियम का निर्माण कर चुकी है। साथ ही माया हॉल और अमिताभ हॉल आदि का भी निर्माण इस कंपनी ने किया है। भूमि पूजन के बाद कानपुर से आए हुई टीम ने पहले चरण के काम में हाथ लगा दिया है और भूमि सर्वेक्षण टीम निर्माण स्थल की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी वाराणसी को मिलेगा अर्बन प्लेस, काम युद्धस्तर पर
अगले साल दिसंबर तक पूरा होगा काम
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम (Sigra Stadium Varanasi) का पुनर्निर्माण करके इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने के काम पर 450 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है। वर्ष 2023 के दिसंबर तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण होना है। यह निर्माण कार्य तीन चरणों में चलेगा। भूमि सर्वेक्षण टीम 48 घंटे तक जमीन कितना वजन सह सकती है, उसकी जांच कर रही है। पहले चरण में पुराने तरणताल को थोड़ा जाना है। साथ ही आवास भी तोड़े जाएंगे। इसके बाद तरणताल को फिर से बनाया जाएगा। इंडोर स्टेडियम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा।
यह भी पढ़ें:वाराणसी का नवोदय विद्यालय: देश में पहली बार यहां मिलेगी यह सुविधा
खेल की होंगी सभी सुविधाएं
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम (Sigra Stadium Varanasi) में पुनर्निर्माण होने के बाद जब यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम तैयार हो जाएगा, तो यहां पर कई खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन एक साथ हो पाएगा। यहां पर वॉलीबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट के साथ खेल से जुड़ी और भी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें:IIT BHU का कमाल: तैयार किया गंगा मिट्टी से जल साफ करने वाला पात्र