संस्कृत में Cricket Commentary से प्रभावित हुए पीएम नरेंद्र मोदी, Man ki Baat में किया जिक्र
28 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘Man ki Baat’ में कई मुद्दों पर चर्चा की जिनमें से वाराणसी में आयोजित हुए संस्कृत क्रिकेट कमेंट्री(Cricket Commentary) वाला किस्सा काफी दिलचस्प रहा। पीएम मोदी का वाराणसी से लगाव तो पुराना है लेकिन यहां होने वाली हर छोटी-बड़ी चीजों का जिक्र करना वे कभी नहीं भूलते हैं। कुछ दिन पहले काशी में आयोजित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत क्रिकेट प्रतियोगिता के बारे में पीएम ने बताया। इसमें सभी संस्कृत विद्यालयों के बटुक खिलाड़ियों ने पारंपरिक तरीके से धोती, कुर्ता और टीका लगाकर क्रिकेट खेला। इतना ही नहीं यहां कमेंट्री भी संस्कृत भाषा में की गई थी।
Man ki Baat में पीएम मोदी ने क्या कहा?
रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘भारत अनेक भाषाओं का एक देश है जो हमारे संस्कृति और गौरव का प्रतीक माना जाता है।’ वाराणसी में संस्कृत विद्यालयों में एक क्रिकेट टूर्नामेंट होता है जिसमें कमेंट्री भी संस्कृत भाषा में ही होती है। एक ऑडियो क्लिप सुनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट के मैचों में कमेंट्री भी संस्कृत भाषा में होती है, अगर आपको एनर्जी, एक्साइटमेंट सस्पेंस एक साथ चाहिए तो आपको इन खेलों की कमेंट्री को जरूर सुनना चाहिए।’ इस दौरान पीएम मोदी ने एक ऑडियो क्लिप भी सुनाई थी जिसमें वो कमेंट्री सुनाई दी।
“अब मैं आपको एक और आवाज सुनवाता हूं….”
– पीएम श्री @narendramodi.#MannKiBaat pic.twitter.com/53FzluWyly
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) February 28, 2021
किनके बीच हुआ टूर्नामेंट?
संस्कृत विश्वविद्यालय मैच में 4 टीमें शामिल थीं, पहले मैच में टॉस जीतकर इंटरनेशनल चंद्रमौलि सोसायटी ने निर्धारित 8 ओवर में 2 विकेट खोए और 77 रन बनाए थे इसमें कान्हा ब्रह्मचारी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। इनके खिलाफ ब्रह्मावेद विद्यालय के छात्र उतरे थे जिसने 4 विकेट पर 72 रन बनाए और टीम इतने में ढेर हो गई। इस तरह चंद्रमौलि सोसायटी फाइनल में पहुंची और दूसरा मैच शास्त्रार्थ विश्वविद्यालय और स्वामी वेदांती वेद विद्याफीठ में खेला गया था।इस तरह के मैच हर साल खेले जाते हैं, इसका उद्देश्य ना सिर्फ मनोरंजन है बल्कि छात्रों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है।