वाराणसी में हरियाली: रोपे जाएंगे इतने लाख पौधे

वाराणसी में हरियाली: रोपे जाएंगे इतने लाख पौधे

Varanasi News: वाराणसी में हरियाली (Greenery in Varanasi) काफी तेजी से घटी है, क्योंकि शहरीकरण बहुत ही तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हरियाली के घटने की वजह से शहर की जलवायु भी बुरी तरीके से प्रभावित हो रही है। यही वजह है कि वाराणसी जिला प्रशासन (Varanasi District Administration) की ओर से वाराणसी में हरियाली को एक बार फिर से बढ़ाने की योजना तैयार की गई है। वाराणसी प्रशासन द्वारा शुरू की जा रही यह योजना यदि सफल रहती है, तो इससे शहर की हरियाली एक बार फिर से लौट पाएगी और लोग फिर से स्वच्छ हवा में सांस ले पाएंगे।

मानसून से होगी शुरुआत

वाराणसी में हरियाली (Greenery in Varanasi) बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की यह योजना मानसून के साथ शुरू होने वाली है। इसके लिए वाराणसी में एक महाअभियान शुरू होने जा रहा है। यह महाअभियान पौधारोपण का है। इस महाअभियान के दौरान वाराणसी प्रशासन की ओर से शहर में 20 लाख पौधे लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा इसे लेकर बेहद गंभीर हैं और उन्होंने इस संबंध में जिला वृक्षारोपण समिति के साथ विकास भवन में एक बैठक भी की है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bachelor of Drama: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की बड़ी उपलब्धि

इन विभागों को मिली है जिम्मेवारी

वाराणसी में हरियाली (Greenery in Varanasi) का आवरण बढ़ाने के लिए जो वाराणसी जिला प्रशासन (Varanasi District Administration) की ओर से पौधरोपण का महाअभियान शुरू होने वाला है, इसमें 65 लाख से ज्यादा पौधे वन विभाग की ओर से लगाए जाएंगे, जबकि जिला स्तर के बाकी सभी विभाग लगभग साढ़े 14 लाख पौधे लगाएंगे। बनारस की हरियाली लौटाने का यह महाअभियान पूरी तरीके से सफल हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि वे जल्द-से-जल्द जरूरी तैयारियां पूरी कर लें।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पर्यटन: पर्यटकों को यूं होगा हिल स्टेशन का एहसास

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

वाराणसी में हरियाली (Greenery in Varanasi) के दशकों पुराने स्तर को फिर से लौटाने के लिए जिलाधिकारी ने ग्राम सभा, ग्राम पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत को अमृत महोत्सव उद्यान स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत के साथ नगर निगम के अधिकारियों को उन्होंने युद्धस्तर पर इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी वाराणसी को मिलेगा अर्बन प्लेस, काम युद्धस्तर पर

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!