Masan Holi 2023: अनोखी है काशी में चिता की भस्म से खेली जाने वाली यह होली

Masan Holi 2023: अनोखी है काशी में चिता की भस्म से खेली जाने वाली यह होली
Photo Source: Twitter

Masan holi 2023 date: काशी में चिता की भस्म से खेली जाने वाली होली का दिन बेहद करीब आ गया है।

Chita Bhasm Holi, जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने। चिता भस्म होली ही है यह। हर साल बाबा विश्वनाथ की नगरी में बड़ी ही धूमधाम से यह होली मनाई जाती है। बनारस में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला यह त्योहार न केवल देश के कोने-कोने से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, बल्कि दुनिया भर में इसकी खूब चर्चा होती है। माना तो यह भी जाता है कि जो कोई भी काशी के इस उत्सव में एक बार शामिल हो जाता है, वह जिंदगी भर न तो इसके आनंद को भुला पाता है और न ही उसे अपनी जिंदगी में कभी इससे बड़ा सौभाग्य ही हासिल हो पाता है। Masan holi 2023 4 मार्च, 2023 को मणिकर्णिका घाट पर मनाई जाएगी।

मसान की होली कब है (Masan Holi Varanasi 2023 Date)

जाहिर सी बात है कि यदि आप इस खबर को पढ़ रहे हैं, तो आप बेसब्री से यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर काशी में चिता की भस्म से खेली जाने वाली मसान होली कब मनाई जाएगी। तो हम आपको बता दें कि काशी में मणिकर्णिका घाट जहां, पर कि चिताएं जलती हैं, वहां यह होली रंगभरी एकादशी के अगले दिन मनाई जाती है। इस बार भी 4 मार्च, 2023 को मसान होली मनाई जाएगी। काशी में चिता की भस्म से खेली जाने वाली होली इसलिए भी बड़ी खास है, क्योंकि इसके बारे में यह मान्यता है कि इस दिन अपने गणों के साथ भगवान शिव खुद काशी की धरती पर चिता की राख से होली खेलने के लिए उतर आते हैं। देश-दुनिया के कोने-कोने से आए भक्त सुबह से ही मसान होली खेलने के लिए मणिकर्णिका घाट पर जुटने लगते हैं। बड़े ही प्राचीन समय से काशी के घाट पर मसान होली खेले जाने की परंपरा चली आ रही है।

Advertisement

मसान होली का महत्व

Holi in Varanasi की जब भी बात निकलती है, तो हर किसी के मुंह से आपको मसान होली के बारे में ही सुनने के लिए मिलेगा। मसान होली के ठीक एक दिन पहले रंगभरी एकादशी, जो कि बनारस में रंगोत्सव के आरंभ के लिए भी जानी जाती है, इस दिन बाबा भोलेनाथ माता पार्वती का गाना कराने के बाद काशी की गली-गली में घूम कर भक्तों के संग होली खेलते हैं। बस इसी दिन से बनारस में होली पर्व की शुरुआत हो जाती है।

ऐसे खेलते हैं मसान होली

Masan Holi का आनंद लेने के लिए जो भक्त मणिकर्णिका घाट पर पहुंचते हैं, वे यहां उन चिताओं से भस्म उठाते हैं, जो कि ठंडी हो चुकी होती हैं। इसके बाद वे राख और गुलाल से एक-दूसरे के साथ यहां जमकर होली खेलते हैं। इस दौरान मणिकर्णिका घाट पर एक ऐसा नजारा देखने के लिए मिलता है, जिसे तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से देखकर पूरी दुनिया दंग रह जाती है। जो कोई भी इसके साक्षात दर्शन कर लेता है, उसे भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता कि क्या इस तरह की अनोखी होली भी खेली जा सकती है।

Advertisement

Masan Holi 2023 हरिश्चंद्र घाट पर भी

Masan Holi Varanasi की ख्याति दुनिया भर में है और आपको भी एक बार जरूर काशी में मसान होली का हिस्सा बनना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त यह होली खेल लेते हैं, उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। मणिकर्णिका घाट के अलावा हरिश्चंद्र घाट पर भी मसान होली खेली जाएगी, लेकिन यह 3 मार्च 2023 को होगी।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!