फर्राटेदार संस्कृत बोलती हैं स्पेन की मारिया रूईस, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में किया टॉप

फर्राटेदार संस्कृत बोलती हैं स्पेन की मारिया रूईस, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में किया टॉप

इनका नाम मारिया रूईस(Maria Ruis) है। ये स्पेन की रहने वाली हैं। वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में इन्होंने इतिहास रच दिया है। जी हां, विश्वविद्यालय के शास्त्री पाठ्यक्रम में उन्होंने दाखिला लेकर पढ़ाई शुरू की थी और बीते मंगलवार को दीक्षांत समारोह में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया है।

बता दें कि मारिया ऐसी इकलौती महिला हैं, जिन्होंने मीमांसा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के बाद दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

Advertisement

छोड़ दी एयर होस्टेस की नौकरी

मारिया रूईस, जो कि पहले एक एयर होस्टेस के तौर पर काम कर रही थीं, संस्कृत में अपनी रुचि के कारण उन्होंने अपनी नौकरी को लात मार दी। काशी चली आईं और यहां संस्कृत की विशेषता को जानने के बाद शिक्षक बनकर इस भाषा की विशेषताओं को समाज तक पहुंचाने को ही अपनी जिंदगी का लक्ष्य बना लिया।

पीएचडी करने की योजना

गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद मारिया रूईस की योजना अब संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से ही पीएचडी करने की है। मारिया का कहना है कि एक शिक्षक के रूप में वे भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म को अधिक गहराई से समझना चाहती हैं।

Advertisement

खाली रह जाती हैं सीटें

संस्कृत में मारिया की रुचि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने उस मीमांसा में टॉप करके दिखाया है, जिसे कि बहुत ही कठिन विषय माना जाता है। खुद अपने देश में स्टूडेंट्स इसमें इतनी रुचि नहीं लेते कि विश्वविद्यालय में कभी भी मीमांसा की सीट फुल हो जाए। मीमांसा पाठ्यक्रम में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के इतिहास में आज तक कोई भी सत्र ऐसा नहीं गया है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया हो।

मारिया रूईस (Maria Ruis)के मुताबिक उन्होंने भारतीय संस्कृति को समझने के लिए लगभग 12 साल पहले वाराणसी और ऋषिकेश की यात्रा की थी और उसी दौरान वाराणसी की संस्कृति से वे इतना प्रभावित हो गई थीं कि स्पेन लौटने के बाद उन्होंने संस्कृत पढ़ने का निश्चय कर लिया था। यही वजह रही कि वर्ष 2012 में वाराणसी आकर उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विदेशियों के लिए अलग से संचालित होने वाले पाठ्यक्रम में दाखिला ले लिया।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!