Varanasi News: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की बड़ी उपलब्धि, खुलने जा रही देश की पहली यह चीज

Varanasi News: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की बड़ी उपलब्धि, खुलने जा रही देश की पहली यह चीज

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में देश का प्रथम म्यूजिक थेरेपी लैब एंड रिसर्च सेंटर शुरू होने जा रहा है।

Varanasi News: वाराणसी का महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) हमेशा से ही पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी काफी सक्रिय रहा है। इसी क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक बड़ी ही महत्वपूर्ण चीज का आगाज होने जा रहा है। जनवरी से यह चीज यहां शुरू हो सकती है और इसके शुरू होने के साथ ही देश में पहली बार यह चीज किसी संस्थान में मौजूद होगी। इस चीज का नाम है म्यूजिक थेरेपी लैब एंड रिसर्च सेंटर (Music Therapy Lab and Research Centre), जो कि यहां के मनोविज्ञान विभाग में शुरू होने जा रहा है।

इसे कहते हैं म्यूजिक थेरेपी

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में जो म्यूजिक थेरेपी लैब एंड रिसर्च सेंटर (Music Therapy Lab and Research Centre) शुरू होने जा रहा है, संभव है कि उसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं हो। दरअसल म्यूजिक थेरेपी एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल आजकल दवाईयों के साथ अलग-अलग तरह की बीमारियों के इलाज में होने लगा है। इसमें इलाज के लिए संगीत बजाया जाता है। उसके स्वर को ऊंचा, मध्यम और धीमा किया जाता है। म्यूजिक थेरेपी का प्रयोग आज के दौर में दुनियाभर में तेजी से बढ़ने लगा है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं।

Advertisement

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth को इनसे मिली मदद

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में म्यूजिक थेरेपी लैब एंड रिसर्च सेंटर के खुल जाने के बाद यह इस तरह के लैब रखने वाला देश का पहला शिक्षण संस्थान भी बन जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शासन की ओर से इसे खोले जाने के लिए वित्तीय मदद के तौर पर 5 लाख 40 हजार रुपये की राशि भी उपलब्ध कराई गई है। इसका आरंभ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अन्तर्गत हो रहा है। म्यूजिक थेरैपी लैब (Music Therapy Lab) को शुरू करने के लिए कुलपति प्रो आनंद कुमार त्यागी ने भी विशेष प्रयास किये हैं और यह इसी नतीजा है कि मनोविज्ञान विभाग को इसके लिए वित्त समिति की ओर से भी पांच लाख रुपये प्राप्त हो गये हैं।

जनवरी में होगी शुरुआत

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में आगामी जनवरी तक म्यूजिक थेरेपी लैब एंड रिसर्च सेंटर (Music Therapy Lab and Research Centre) शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें संगीत से जुड़े तरह-तरह के उपकरण मौजूद होंगे। यहां म्यूजिक थेरेपी से जुड़े कई तरह के रिसर्च वर्क को भी अंजाम दिया जायेगा।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!