आ गए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव के नतीजे, ये बने विजेता
वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के साथ-साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भी छात्र राजनीति महत्वपूर्ण स्थान रखती है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव(Kashi Vidyapith Students Union Election) भी गुरुवार को हो चुका है और उसके नतीजे भी सामने आ गए हैं।
इस बार के नतीजों की खास बात यह है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अपना खाता तक खुलवाने में नाकाम रही है। वहीं, समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष और महामंत्री का पद नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के खाते में गया है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी ने पुस्तकालय मंत्री का पद हासिल किया है।
धीरे-धीरे बढ़ती चली गई भीड़
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव(Kashi Vidyapith Students Union Election) गुरुवार को सुबह 9 बजे ही शुरू हो गया था। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हालांकि, सुबह के वक्त में मतदान के लिए आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बहुत कम थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा, वैसे-वैसे मतदान के लिए पहुंचने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में भी इजाफा दिखने लगा।
छात्रसंघ का यह चुनाव पूरे नियम-कायदे के मुताबिक हुआ। पहचान पत्र की जांच के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र में पहुंचने की इजाजत दी जा रही थी।
शाम 5 बजे हुआ नतीजों का ऐलान
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ। मतगणना की शुरुआत दोपहर 3 बजे से हुई। इसके बाद शाम 5 बजे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया, जब परिणाम की घोषणा कर दी गई।
बनाये गए थे 23 बूथ
विश्वविद्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 4 हजार 294 छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से छात्रों की संख्या 2 हजार 866 और छात्राओं की संख्या 1 हजार 428 रही। इन स्टूडेंट्स ने मतदान के लिए बनाए गए 23 बूथों पर अपने वोट डाले।
छात्र संघ का चुनाव, जिसमें 9 हजार 62 मतदाताओं को वोट डालने थे, उनमें से केवल 47.38 फीसदी ही मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे।
नतीजों में इन्होंने मारी बाजी
परिणामों की घोषणा होने के बाद समाजवादी पार्टी से जुड़े छात्रों की बांछें खिल गईं, क्योंकि छात्र संघ का अध्यक्ष पद उनके उम्मीदवार विमलेश यादव के पास चला गया था। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने भी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव (Kashi Vidyapith Students Union Election) में दो सीटें हासिल की और इसके उम्मीदवार संदीप पाल ने उपाध्यक्ष, जबकि प्रफुल्ल पांडेय ने महामंत्री पद पर कब्जा जमा लिया। आशीष गोस्वामी पुस्तकालय मंत्री चुने गए उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर यह चुनाव लड़ा था।
समर्थकों ने जमकर लगाए नारे
विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह दावा जरूर किया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव के दौरान समर्थक चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए भी नजर आए। मतदान के वक्त समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की और हवा में फोटो युक्त कार्ड भी उड़ाए। हालांकि, इस दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आई।