वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने रचा इतिहास, ASQ रैंकिंग में अव्वल

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने रचा इतिहास, ASQ रैंकिंग में अव्वल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नाम एक के बाद एक उपलब्धि दर्ज होती जा रही है। अब वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट(Lal Bahadur Shastri International Airport) के नाम भी एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। वाराणसी एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) के वार्षिक सर्वेक्षण में देश में पहले स्थान पर रहा है।

सर्वेक्षण के बारे में

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) की तरफ से यह सर्वेक्षण किया गया है। दुनियाभर में जितने हवाई अड्डे हैं, उन सभी के वैश्विक व्यापार प्रतिनिधि के तौर पर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की पहचान है। दुनिया में जितने भी मशहूर हवाई अड्डे मौजूद हैं, इन सभी का इसके द्वारा सर्वेक्षण किया जाता है और उसके आधार पर इनके लिए रैंकिंग की घोषणा की जाती है।

Advertisement

दुनियाभर में हासिल हुआ 29 वां स्थान

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत देश भर के 22 हवाई अड्डों का सर्वेक्षण किया गया था। यह सर्वेक्षण वर्ष 2020 के लिए हुआ था। इसमें 1 से 5 मिलियन यात्री श्रेणी के अंतर्गत वाराणसी एयरपोर्ट को दुनियाभर में 29 वां स्थान हासिल हुआ है। हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले यात्री कितने संतुष्ट हैं, इसे मापने के लिए जो वैश्विक हवाई अड्डा सर्वेक्षण होता है, उसे ही एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी के नाम से जाना जाता है।

भारत के अन्य एयरपोर्ट की स्थिति

हालिया सर्वेक्षण में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ((Lal Bahadur Shastri International Airport) को सर्वाधिक 4.94 रेटिंग प्राप्त हुई है। इसमें भारत में दूसरे स्थान पर अहमदाबाद तो तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः लखनऊ और अमृतसर के हवाई अड्डे मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि वाराणसी एयरपोर्ट को जो 4.94 की एएसक्यू रेटिंग प्राप्त हुई है, यह दरअसल वर्ष 2020 की चार तिमाहियों का औसत है।

Advertisement

निदेशक ने पूरी टीम को दिया श्रेय

वाराणसी एयरपोर्ट को यह उपलब्धि प्राप्त होने के बाद यहां के अधिकारियों के साथ कर्मचारियों के बीच भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। एयरपोर्ट के निदेशक आकाशदीप माथुर ने इसे पूरी टीम का प्रयास बताया है। उन्होंने कहा है कि पूरी टीम आज इस उपलब्धि पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। माथुर ने अपने सभी हितधारकों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी टीम इसी तरह से आगे भी ग्राहकों की संतुष्टि के लिए प्रयासरत रहेगी।

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल, जिसने कि इस सर्वेक्षण को अंजाम दिया है, इसका मुख्यालय कनाडा में स्थित है। हर साल यह सर्वेक्षण किया जाता है।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!