Varanasi news: काशी विश्वनाथ मंदिर में आसानी से होंगे दर्शन, करना होगा बस ये काम

Varanasi news: काशी विश्वनाथ मंदिर में आसानी से होंगे दर्शन, करना होगा बस ये काम
Photo Source: India.com

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple Darshan) में बड़ी आसानी से भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध है।

Varanasi news: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple darshan) में दर्शन करने के लिए दुनियाभर से शिवभक्त पहुंचते रहते हैं। यहां दर्शन करने के लिए हमेशा ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी जा सकती है। बाबा विश्वनाथ की महिमा अपरंपार है। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ वाराणसी के इस मंदिर में आकर दर्शन करके प्रार्थना करते हैं, बाबा विश्वनाथ उनकी हर मनोकामना को पूरा करते हैं। यही वजह है कि मंदिर में दर्शन करने के लिए हमेशा ही श्रद्धालु लालायित रहते हैं।

मंदिर में सुगम दर्शन की व्यवस्था

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple darshan) में दर्शन करना श्रद्धालुओं के लिए आसान नहीं होता है। भारी भीड़ की वजह से यहां शिवभक्तों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है। तब जाकर उन्हें बाबा विश्वनाथ के दर्शन हो जाते हैं। हालांकि, मंदिर के अंदर एक ऐसी व्यवस्था भी है, जिसका लाभ यदि श्रद्धालु उठाएं तो बहुत ही आसानी से उन्हें शिवलिंग के दर्शन हो सकते हैं। यह कोई नई व्यवस्था नहीं है। वर्ष 2018 के 13 दिसंबर से ही यहां यह व्यवस्था शुरू कर दी गई थी। सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर में 300 रुपये का टिकट कटा सकते हैं और बिना प्रतीक्षा किए आसानी से बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी में दिख रहा काशी तमिल संगमम का अद्भुत स्वरूप, उमड़ रही भीड़

सुगम दर्शन में मिलने वाली सुविधा

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में यदि आप दर्शन करने के लिए आ रहे हैं और सुगम दर्शन सेवा के तहत 300 रुपये का टिकट कटा लेते हैं, तो आपको लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक शास्त्री आपके साथ जाएगा और आपको बाबा भोलेनाथ के दर्शन आसानी से करवा देगा। इतना ही नहीं, जब आप दर्शन कर लेंगे तो इसके बाद आपको प्रसाद भी मिलेगा। आपको दर्शन करने में मुश्किल से 10 से 15 मिनट का ही वक्त लगेगा। इन सबके अलावा 300 रुपये का टिकट कटाने पर आपको बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लॉकर की भी सुविधा मिलेगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Varanasi news: मां अन्नपूर्णा मंदिर में धान की बालियों से हुआ माता का श्रृंगार, उमड़ा भक्तों का हुजूम

इसलिए यदि आप भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में आसानी से दर्शन करना चाहते हैं, तो सुगम दर्शन के लिए मौजूद सुविधा का लाभ उठाएं। साथ ही इसके बारे में आप दूसरों को भी जागरूक कर सकते हैं।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!