Varanasi News: शुरू हुआ काशी गार्बेज फ्री अभियान, बदलने लगी शहर की सूरत

Varanasi News: शुरू हुआ काशी गार्बेज फ्री अभियान, बदलने लगी शहर की सूरत

 

काशी को चमकाने के लिए वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) की ओर से शुरू किया गया काशी गार्बेज फ्री अभियान (Kashi Garbage Free Initiative) रंग लाता दिख रहा है।

Varanasi News: स्वच्छता देवत्व के समीप होती है। काशी तो देवभूमि ही है। ऐसे में वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) की ओर से शुरू किया गया काशी गार्बेज फ्री अभियान (Kashi Garbage Free Initiative), जो काशी कूड़ा मुक्त अभियान के नाम से भी जाना जा रहा है, काफी महत्व रखता है। वाराणसी में इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है और इसे सफल बनाने के लिए नगर निगम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अभियान के शुरू होने के बाद से ही शहर में इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है।

Advertisement

वाराणसी नगर निगम की उल्लेखनीय पहल

वाराणसी नगर निगम की ओर से शुरू किये गये Kashi Garbage Free Initiative के तहत पहले दिन युद्धस्तर पर सफाई और सौन्दर्यीकरण का काम हुआ। इस दौरान शहर में 141 से भी अधिक जगहों पर सफाई की गई और उन्हें खूबसूरत बनाने का प्रयास किया गया। गंदगी दूर करके इन जगहों पर या तो बैठने के लिए कुर्सियां लगा दी गईं या फिर इन जगहों पर गमले रख दिये गये, ताकि कोई दोबारा यहां गंदगी न फैलाए। इसी तरह से बहुत-सी जगहों पर सेल्फी प्वाइंट में तब्दील करके सफाई के प्रचार-प्रसार की दिशा में वाराणसी नगर निगम द्वारा एक अनोखी पहल की गई।

सोशल मीडिया के जरिये प्रचार-प्रसार

वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) द्वारा वाराणसी में शुरू किये काशी गार्बेज फ्री अभियान (Kashi Garbage Free Initiative) की प्रगति और इसकी कामयाबी देखकर महापौर मृदुला जायसवाल भी खुश नजर आईं। नगर निगम अपने सोशल मीडिया पेज जैसे कि फेसबुक और ट्विटर आदि के जरिये भी इस अभियान की प्रगति को फोटो, वीडियो और लाइव वीडियो के जरिये जन-जन तक पहुंचा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोग जागरुक हो सकें।

Advertisement

जन-जन की भागीदारी से सफल होगा काशी गार्बेज फ्री अभियान

वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह की निगरानी में वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) की तरफ से वाराणसी काशी गार्बेज फ्री अभियान (Kashi Garbage Free Initiative) चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान शहर भर से लगभग 400 किलो कचरा जमा किया गया, जिनमें से करीब 80 किलो सूखा कचरा था। अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण भी अतिक्रमण टीम एवं प्रवर्तन दल द्वारा हटाए जा रहे हैं और जुर्माना वसूला जा रहा है। काशी कूड़ा मुक्त अभियान में 400 से भी ज्यादा सफाईकर्मियों ने अपना योगदान दिया है। जन-जन की भागीदारी से इसके और सफल होने की उम्मीद है।

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!