Varanasi news: IIT BHU का जलवा इस साल भी बरकरार, प्री-प्लेसमेंट में ही छात्रों को लाखों के पैकेज
Varanasi news: आईआईटी-बीएचयू (IIT BHU) में प्री-प्लेसमेंट सेशन की शुरुआत आगामी 30 नवंबर से होने जा रही है।
आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। IIT BHU हर साल अपने शानदार प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है। जिन स्टूडेंट्स का आईआईटी-बीएचयू में दाखिला हो जाता है, उनका भविष्य भी तय हो जाता है। आईआईटी-बीएचयू अपने मेधावी स्टूडेंट्स के लिए जाना जाता है। इस साल भी आईआईटी-बीएचयू में प्री-प्लेसमेंट के दौरान ही स्टूडेंट्स को लाखों के पैकेज ऑफर किये जा रहे हैं। यहां प्री-प्लेसमेंट सेशन की शुरुआत आगामी 30 नवंबर से होने जा रही है, जो लगभग 10 दिनों तक जारी रहेगा।
IIT BHU में लगेगा नामी-गिरामी कंपनियों का जमावड़ा
आईआईटी-बीएचयू में प्री-प्लेसमेंट सेशन के दौरान स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लेने के लिए लगभग 400 नामी-गिरामी कंपनियां पहुंच रही हैं। इन कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, माइक्रोन इंटरनेशनल और जापान की रेक्यूटेन से लेकर कनाडा की स्क्वायर पॉइंट, मेंटर ग्राफिक्स, गोल्डमैन साक्स और नाइजीरिया की टोलाराम तक शामिल हैं। IIT BHU के नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के प्रो सुशांत कुमार श्रीवास्तव ने इस दौरान करीब 390 कंपनियों के प्लेसमेंट सेशन में भाग लेने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी में दिख रहा काशी तमिल संगमम का अद्भुत स्वरूप, उमड़ रही भीड़
आईआईटी-बीएचयू में इतने प्रोफाइल के लिए होंगे इंटरव्यू
आईआईटी-बीएचयू (IIT BHU) में प्री-प्लेसमेंट सेशन को लेकर प्रो सुशांत कुमार श्रीवास्तव के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस बार पिछले साल 450 प्रोफ़ाइल के मुकाबले 519 प्रोफाइल के लिए कंपनियां इंटरव्यू लेने वाली हैं। उसी तरह से पिछले वर्ष के 315 कंपनियों की तुलना में इस वर्ष प्री-प्लेसमेंट में लगभग 390 कंपनियां शिरकत करने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी में दिख रहा काशी तमिल संगमम का अद्भुत स्वरूप, उमड़ रही भीड़
IIT BHU में हॉगी स्टूडेंट्स पर पैसों की बारिश
आईआईटी-बीएचयू (IIT BHU) के स्टूडेंट्स के लिए प्री-प्लेसमेंट सेशन बड़ा ही अहम है, क्योंकि इस दौरान उनकी प्रतिभा के अनुसार उन पर पैसों की बारिश होने वाली है। कई स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट के दौरान ही एनके सिक्योरिटी की ओर से 1.60 करोड़ का सालाना पैकेज देने का फैसला कर लिया गया है। इतना ही नहीं ग्रेवियान की तरफ से कई स्टूडेंट्स को 1.20 करोड़ का पैकेज ऑफर करने की घोषणा कर दी गई है।