स्मार्ट सिटी वाराणसी में सुरक्षित होगा गंगा स्नान, फ्लोटिंग जेटी यूं आएगा काम

स्मार्ट सिटी वाराणसी में सुरक्षित होगा गंगा स्नान, फ्लोटिंग जेटी यूं आएगा काम

स्मार्ट सिटी वाराणसी (Smart City Varanasi) में पर्यटकों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प हो ही चुका है, अब वाराणसी में गंगा स्नान (Ganga Bath in Varanasi) को भी सुरक्षित बनाने की कवायद वाराणसी जिला प्रशासन (Varanasi District Administration) की ओर से की जा रही है। जिस तरह से शहर में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है, वैसे में पर्यटकों को सुरक्षा एवं सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से वाराणसी में गंगा स्नान को लेकर एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। गंगा स्नान के दौरान लोगों को डूबने से बचाने के लिए गंगा घाट पर स्नानागार यानी कि बाथरूम और चेंजिंग रूम की सुविधा उपलब्ध होने वाली है, जो कि फ्लोटिंग जेटी से जुड़े रहेंगे।

यूं सुरक्षित होगा गंगा स्नान

स्मार्ट सिटी वाराणसी (Smart City Varanasi) में श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishvanath Temple) को नवीन रूप मिलने के बाद जिस तरीके से गंगा घाट पर पर्यटक गंगा स्नान के लिए जुटने लगे है, ऐसे में गंगा स्नान को सुरक्षित बनाने के लिए सबसे पहले काशी विश्वनाथ धाम के नजदीक के एक घाट पर स्नानागार और चेंजिंग रूम (Bathroom and Changing Room) बनने वाला है जो कि floating jetty से जुड़ा होने की वजह से सुरक्षित रहेगा। यहां पर बिल्कुल मानकों के अनुरूप ही Ganga Bath के लिए जल उपलब्ध होगा, जिससे कि लोग सुरक्षित तरीके से गंगा स्नान करके बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा सकेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पर्यटन: पर्यटकों को यूं होगा हिल स्टेशन का एहसास

इस तरह से होगा विस्तार

Smart City Varanasi में गंगा स्नान को सुरक्षित बनाने कि जो यह योजना शुरू होने वाली है, इसके बारे में बताया जा रहा है कि ललिता घाट के बाद खिड़किया घाट पर इसे शुरू किया जाएगा, जिसके बाद इसका विस्तार केदार घाट, अस्सी घाट और अन्य घाटों पर भी हो जाएगा। गौरतलब है कि खिड़किया घाट के दूसरे फेज का कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है। माना जा रहा है कि इसके दूसरे चरण के पूरा होने के साथ ही जेटी से जुड़े स्नानागार एवं चेंजिंग रूम की सुविधा घाट पर शुरू हो जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी वाराणसी को मिलेगा अर्बन प्लेस, काम युद्धस्तर पर

50 लाख का खर्च

स्मार्ट सिटी वाराणसी (Smart City Varanasi) में सुरक्षित गंगा स्नान के लिए फ्लोटिंग जेटी से जुड़े बाथरूम और चेंजिंग रूम बनाने के बारे में वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा है कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है। सबसे पहले एक घाट पर इसका कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। एक घाट पर इसे पूरा करने में लगभग 50 लाख रुपए का खर्च आएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में हरियाली: रोपे जाएंगे इतने लाख पौधे

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!