Kashi Tamil Sangamam: खेलों से नृत्यों तक ने मोहा मन, देखने वाले गदगद
वाराणसी में काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) में हर दिन के आयोजन एक नई इबारत लिख रहे हैं और एक भारत श्रेष्ठ भारत को चरितार्थ कर रहे हैं।
वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) में रोजाना एक से बढ़कर एक आयोजन देखने के लिए मिल रहे हैं। यहां न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, बल्कि खेलकूद से जुड़ीं गतिविधियां भी हो रही हैं। इसी क्रम में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के बीच एक दोस्ताना खेल स्पर्धा की शुरुआत गुरुवार को हॉकी के मुकाबले से हुई। उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु दोनों ही राज्यों के खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ इस मैच में भाग लिया। इनमें से एक टीम के खिलाड़ियों ने जहां पीले रंग की ड्रेस पहन रखी थी, वहीं दूसरी टीम के खिलाड़ियों की लाल रंग की ड्रेस थी। दर्शकों ने भी हॉकी मैच का खूब लुत्फ उठाया।
#KashiTamilSangamam के अंतर्गत आज से तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के बीच आज से दोस्ताना खेल स्पर्धा की शुरुआत हॉकी के मुकाबले से हुई। 🏑#VanakkamKashi #AzadiKaAmritMahotsav#EkBharatShresthBharat@pibchennai @KTSangamam @bhupro @dpradhanbjp @ianuragthakur @Murugan_MoS pic.twitter.com/Odm6kh01YE
— PIB in Uttar Pradesh (@PibLucknow) December 8, 2022
फुटबॉल कोच ने जाहिर की खुशी
काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) के दौरान उत्तर प्रदेश के लोगों को तमिलनाडु की संस्कृति से अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से परिचित कराने पर तमिलनाडु की फुटबॉल टीम के कोच ने प्रसन्नता जाहिर की। इसके ट्विटर पेज पर मौजूद एक वीडियो में वे यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वाराणसी में तमिलनाडु के खानपान और तमिलनाडु के हस्तशिल्प एवं उत्पादों आदि की प्रदर्शनी लगी है। साथ ही तमिलनाडु के कलाकार यहां तमिलनाडु की संस्कृति को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश कर रहे हैं। इससे उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध विकसित हो रहा है।
#KashiTamilSangamam – A celebration of Tamil Culture
Football coach from Tamil Nadu expresses joy on seeing Tamil culture being celebrated at #KashiTamilSangamam pic.twitter.com/eP4HsT3ezP
— Kashi Tamil Sangamam (@KTSangamam) December 8, 2022
तमिलनाडु के नृत्यों की बेजोड़ प्रस्तुति
वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) के तहत तमिलनाडु के कलाकारों ने स्टेज पर थप्पाट्टम एवं सिलंबत्तम जैसे नृत्यों की इतनी जोरदार प्रस्तुति दी कि देखने वाले दंग रह गए। कलाकारों ने अपने हाथों में मशाल को नाचते हुए कुछ इस तरीके से घुमाया कि देखने वालों की आंखें खुलीं की खुलीं ही रह गईं। तमिलनाडु के कलाकारों की इस प्रस्तुति की हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी बड़ा पसंद किया जा रहा है।
Watch glimpses of the breathtaking presentation of Thappattam & Silambattam by artists from #TamilNadu as part of the ongoing month-long #KashiTamilSangamam festival held at Varanasi @KTSangamam @AmritMahotsav pic.twitter.com/WPy3WmG3UE
— PIB India (@PIB_India) December 8, 2022
रेलवे स्टेशन पर अथितियों का जोरदार स्वागत
काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को प्रोफेशनल्स का एक और जत्था बनारस पहुंचा, जहां रेलवे स्टेशन पर इन सभी का जोरदार स्वागत किया गया। स्टेशन से बाहर निकलते हुए ये सभी जय श्री राम और भारत माता की जय का नारा लगाते हुए दिखे। पारंपरिक अंदाज में काशी की धरती पर अपने स्वागत से ये सभी अभिभूत नजर आए।
Welcoming delegation of professionals to #KashiTamilSangamam as they witness the festival of oneness and rediscover culture and heritage.
அடுத்து காசி தமிழ் சங்கமம் நுழையும் தமிழ்நாட்டின் தொழில் வல்லுநர்கள் குழு, வாரணாசி மக்களால் மகிழ்ச்சியுடனும் ஆரவாரத்துடனும் வரவேற்கப்பட்டனர். pic.twitter.com/yNi5ipR1zO
— Kashi Tamil Sangamam (@KTSangamam) December 8, 2022