Kashi Tamil Sangamam: काशी तमिल संगमम में वित्त मंत्री का संबोधन, कही यह बड़ी बात
वाराणसी में काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई महत्वपूर्ण बातें बताई।
Varanasi news: वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) की गूंज देशभर में सुनाई दे रही है। इसमें देश और दुनियाभर से दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने भी इसमें भाग लिया और अपने संबोधन के दौरान उन्होंने एक बड़ी ही महत्वपूर्ण बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह संगमम वास्तव में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है। यकीनन हम सभी एक हैं और इस बात की पुष्टि तो खुद विज्ञान भी करता है। सीतारमण बीएचयू में एक सेशन में हिस्सा ले रही थीं, जिसका विषय था- दुनियाभर में डगमगाती आर्थिक स्थिति के बीच भारत की अर्थव्यवस्था का भविष्य।
बीएचयू में निर्मला सीतारमण का संबोधन
काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) की ज्ञान श्रृंखला के तहत यह सेशन आयोजित किया गया था। बीएचयू (BHU) में ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक और विषय मंदिर की वास्तुकला और ज्ञान के अन्य विरासत प्रकार पर भी अपने विचार रखे। छात्रों के साथ प्रोफेसरों ने भी सीतारमण की बातों को बड़े ध्यान से सुना। साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री से कई सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने बड़े ही धैर्य से जवाब दिया।
केंद्रीय मंत्री संजीव गोंड ने कहा
काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) में पैनल डिस्कशन के अलावा और भी कई तरह के आयोजन हुए। केंद्रीय सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने भी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पहली बार हो रहे हैं, जिसे लेकर पूरी जनता बहुत ही उत्साहित है।
Distinguished guests who participated in #KashiTamilSangamam share the enlightening experience they had during this event.
They laud it for being a true epitome of ‘Unity in Diversity’ and a celebration of our shared culture. #EkBharatShresthaBharat #VanakkamKashi pic.twitter.com/5uMdeDq4Gy
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) December 4, 2022
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोह लिया मन
काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने एक बार फिर से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तमिल कलाकारों ने तमिल भाषा में प्रस्तुति दी, मगर हिंदी भाषी दर्शकों को भी यह खूब पसंद आया। आयोजन के दौरान कुछ ऐसे कठिन नृत्य भी देखने को मिले, जिन्होंने हर किसी को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। कला से जुड़े कार्यक्रमों में केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं।
Some snippets from the Cultural performances on at #KashiTamilSangamam
Watch todays performance live athttps://t.co/a8RjsUYGcH#VanakkamKashi pic.twitter.com/ruXHsew7wT
— Kashi Tamil Sangamam (@KTSangamam) December 4, 2022
I took Part in #KashiTamilSangamam Event,an initiative by the Government of India to Uphold the Spirit of #EkBharatShreshtaBharat and to Re-establish the Age Old Links between Kashi and Tamilnadu. It Was an Amazing Experience Altogether. #VanakkamKashi pic.twitter.com/RmCuZWPxcH
— பிரபத்யன் 👑 (@Prabathyan) November 27, 2022