महामना का सपना: 10 हजार युवा गंगा तट पर देंगे सूर्य को अर्घ्य

महामना का सपना: 10 हजार युवा गंगा तट पर देंगे सूर्य को अर्घ्य

महामना की इच्छा का जिक्र श्रीराम शर्मा आचार्य की किताबों में भी

Varanasi News: महामना (Mahamana) पंडित मदन मोहन मालवीय ने देश को वह चीज दे दी, जिसके लिए देशवासी हमेशा उनके कर्जदार रहेंगे। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी कि BHU की स्थापना उन्हीं के द्वारा हुई थी और अब उसी महामना की एक सपने को उनके निधन के 76 वर्ष के बाद वाराणसी में 10 हजार युवा मिलकर साकार करने जा रहे हैं। ये सभी युवा मिलकर 8 मई को गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) के अवसर पर वाराणसी के गंगा घाटों (Ganga Ghats in Varanasi) पर जमा होकर सूर्य को सामूहिक रूप से अर्घ्य देंगे। इसके लिए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है।

Mahamana ने तब जताई थी इच्छा

महामना (Mahamana) पंडित मदन मोहन मालवीय (Pandit Madan Mohan Malviya) ने ही गायत्री परिवार की स्थापना करने वाले श्रीराम शर्मा आचार्य (Shriram Sharma Aacharya) को गायत्री मंत्र की दीक्षा दी थी। श्रीराम शर्मा ने अपनी किताबों में इस बात का जिक्र किया है कि जब महामना ने उन्हें दीक्षा दे दी थी, तो इसके बाद उन्होंने यह इच्छा जताई थी कि एक दिन 10 हजार युवा एक साथ जमा होकर वाराणसी में गंगा के घाटों (Ganga Ghats in Varanasi) पर सूर्य को अर्घ्य दें। उनके इसी सपने को आखिरकार साकार करने के लिए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार और युवा प्रकोष्ठ वाराणसी उपजोन ने कमर कस ली है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पर्यटन: पर्यटकों को यूं होगा हिल स्टेशन का एहसास

ये होंगे मुख्य अतिथि

महामना (Mahamana) पंडित मदन मोहन मालवीय के सपने को तैयार करने के लिए जो कार्यक्रम आगामी रविवार को गंगा घाटों पर होने जा रहा है, उसके बारे में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के प्रतिनिधि आशीष कुमार सिंह ने बताया है कि युवा प्रकोष्ठ और गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट ने इसके आयोजन की जिम्मेदारी संभाली है। हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति और अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के डॉ चिन्मय पंड्या इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। वहीं, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में हरियाली: रोपे जाएंगे इतने लाख पौधे

विराट जन जागरण दीप महायज्ञ

महामना (Mahamana) पंडित मदन मोहन मालवीय के सपने को पूरा करने के लिए रविवार को 10 हजार युवा गंगा घाटों पर सूर्य को अर्घ्यदान तो करेंगे ही, साथ ही इसकी पूर्व संध्या पर यानी कि 7 मई को राजघाट से अस्सी घाट तक शाम 7 बजे विराट जन जागरण दीप महायज्ञ भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 24 हजार दीये जलाए जाएंगे। गंगा घाट पर आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर वाराणसी के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है और गंगा सप्तमी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग घाटों पर इसका साक्षी बनने के लिए जमा होने वाले हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी वाराणसी को मिलेगा अर्बन प्लेस, काम युद्धस्तर पर

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!