Varanasi News: वाराणसी में दिख रहा काशी तमिल संगमम का अद्भुत स्वरूप, उमड़ रही भीड़

Varanasi News: वाराणसी में दिख रहा काशी तमिल संगमम का अद्भुत स्वरूप, उमड़ रही भीड़
Photo Source: Twitter - @ktsangamam

Varanasi News: काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) का जादू इन दिनों शहरवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बड़ी संख्या में लोग इसके अन्तर्गत हो रहे अलग-अलग आयोजनों का हिस्सा बन रहे हैं और उत्तर एवं दक्षिण की दो संस्कृतियों के मिलन का गवाह बन रहे हैं। काशी तमिल संगमम के तहत बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के एंफीथियेटर मैदान में उत्तर एवं दक्षिण भारत के मंदिरों की एक प्रदर्शनी भी चल रही है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं। इस प्रदर्शनी का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की ओर से किया गया है।

काशी तमिल संगमम में मंदिरों की प्रदर्शनी

काशी तमिल संगमम के अन्तर्गत लगी यह प्रदर्शनी इसलिए भी खास है कि यहां आने के बाद आपको न केवल तमिलनाडु में मौजूद एक से बढ़कर एक भव्य मंदिरों की झांकी देखने को मिलती है, बल्कि साथ में वहां की वास्तुकला के दुर्लभ नमूनों के भी दर्शन हो रहे हैं। इतना ही नहीं, वाराणसी में मौजूद ऐसी देव प्रतिमाएं, जिन्हें आपने शायद पहले कभी नहीं देखा हो, वे भी यहां आपको देखने के लिए मिल रहे हैं।

Advertisement

तमिल भाषा में बढ़ी दिलचस्पी

काशी तमिल संगमम के तहज लगी प्रदर्शनी में तमिलनाडु की लोक संस्कृति के साथ वहां के खानपान, पहनावे और साहित्य आदि के बारे में भी यहां पहुंचने वाले स्कूल के बच्चों एवं बीएचयू के स्टूडेंट्स को जानकारी मिल रही है। इस आयोजन की वजह से वाराणसी में रहने वाले लोगों के बीच तमिल भाषा को लेकर भी दिलचस्पी बढ़ रही है और वे तमिल सिखाने वाली किताबें भी खरीद रहे हैं।

तमिल पर्यटक कर रहे भ्रमण

 

Advertisement


तमिल पर्यटकों के दल काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) के अन्तर्गत हो रहे आयोजनों का हिस्सा बनकर काशी की अलग-अलग जगहों का भ्रमण कर रहे हैं। इन दलों ने काशी के घाटों के अलावा पुरातात्विक खंडहर परिसर, भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली, सुब्रह्मण्य भारती के घर आदि के भी दर्शन किये हैं। वाराणसी में रेलवे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं आमजनों द्वारा भी तमिल पर्यटकों का स्वागत किया जा रहा है।

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!