Varanasi news: वाराणसी में अजय देवगन, दृश्यम 2 के बाद की अब भोला की कामयाबी की दुआ

Varanasi news: वाराणसी में अजय देवगन, दृश्यम 2 के बाद की अब भोला की कामयाबी की दुआ
Photo Source: Twitter - @ajaydevgn

Varanasi news: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) को भी दृश्यम (Drishyam) की तरह ही बड़ी सफलता हाथ लगी है और फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। अजय देवगन अब अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी फिल्म भोला (Bhola) का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं और इसी क्रम में गुरुवार को वे वाराणसी भी पहुंच गए। अजय देवगन के वाराणसी पहुंचने की खबर जैसे ही फैली, उन्हें देखने के लिए उनके प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा। अजय देवगन अपने निजी विमान से वाराणसी पहुंचे थे।

निजी विमान से आये अजय देवगन

अजय देवगन का निजी प्लेन लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। इस दौरान उनके साथ उनकी प्रोडक्शन टीम भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि अजय देवगन एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ब्लू रंग का ब्लेजर पहन रखा था। साथ में उन्होंने काली रंग की पैंट पहन रखी थी। उन्होंने नीले रंग की टोपी लगाई हुई थी। सबसे पहले वे शूटिंग के सिलसिले में चेतसिंह किला पहुंचे थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर रखा था।

Advertisement

रामनगर किला भी गए सिंघम

चेतसिंह किले पर अपना काम पूरा कर लेने के बाद अजय देवगन रामनगर किला भी गंगा के रास्ते नाव से गए। रामनगर किले में वे फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं। इसके अलावा अजय देवगन ने खिड़किया घाट को भी देखा। वहां भी उनकी फिल्म की शूटिंग हो सकती है। अजय देवगन के प्रशंसकों को उन्हें देखकर बहुत ही खुशी हुई। उनकी एक झलक पाने को वे बेताब नजर आ रहे थे।

भोला की कामयाबी चाहते हैं देवगन

 

Advertisement

गौरतलब है कि अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म भोला का टीजर बीते बुधवार को ही जारी किया गया है। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) खूब धमाल मचा रही है। अजय देवगन की कोशिश है कि दृश्यम की तरह ही उनकी फिल्म भोला (Bhola) को भी जबरदस्त कामयाबी मिले। इसके लिए वे इसके प्रचार में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। तभी तो बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए अजय देवगन वाराणसी भी पहुंच गए।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!