वाराणसी में गंगा आरती देख अभिभूत हुआ अदाणी परिवार, यूं की तारीफ
वाराणसी में होने वाली गंगा आरती (Ganga Aarti) केवल देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में मशहूर है। इस गंगा आरती को निहारने के लिए दुनिया भर से पर्यटक यहां पहुंचते रहते हैं। ऐसे में भला देश के उद्योगपति परिवार भी कैसे इससे खुद को दूर रख सकते हैं। गौतम अदाणी परिवार (Adani Family) भी इन्हीं उद्योगपतियों में से एक हैं।
देश के शीर्ष उद्योगपतियों में गौतम अदाणी (Gautam Adani) की गिनती होती है। गंगा आरती का साक्षी बनने के लिए पूरे परिवार के साथ गौतम अदाणी बीते रविवार की देर शाम दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे हुए थे।
मंत्रमुग्ध हो गया अदाणी परिवार
गंगा आरती को देखकर पूरा अदाणी परिवार मंत्रमुग्ध हो गया था। लगभग आधा घंटा तक परिवार के सदस्य यहां मौजूद रहे। गौतम अदाणी की पत्नी प्रीति अदाणी को इस दौरान अपने फोन से गंगा आरती की तस्वीरें निकालते हुए भी देखा गया। पूरा अदाणी परिवार इस दौरान बड़ी ही सादगी से इस आयोजन का हिस्सा बनता हुआ नजर आया।
अदाणी परिवार का हुआ अभिनंदन
जब विशेष लोग गंगा आरती देखने के लिए पहुंचते हैं, तो गंगा सेवा निधि कार्यालय की तरफ से उनका सम्मान और स्वागत भी किया जाता है। अदाणी परिवार का भी स्वागत संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र द्वारा किया गया। साथ में सचिव सुजीत सिंह, ट्रस्टी श्याम लाल सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी और हनुमान यादव भी मौजूद रहे। अंग वस्त्रम से अदाणी परिवार का स्वागत किया गया।
विजिटर बुक में लिखा संदेश
दिव्य गंगा आरती के इस मनोरम दृश्य ने अदाणी परिवार को इतना प्रभावित किया कि विजिटर बुक में प्रीति अदाणी (Priti Adani) ने लिख दिया कि सुंदर और दिव्या गंगा आरती का हमें भी हिस्सा बनने का अवसर मिला। अपनी जिंदगी के बेहद पवित्र पल को हमने यहां महसूस किया है। काशी में जय मां गंगे।
एयरपोर्ट पर मौजूद दिखा हेलीकॉप्टर
वाराणसी हवाई अड्डे (Varanasi Airport) पर मौजूद एक हेलीकॉप्टर को देखकर यह अंदाजा लगाया गया है कि अन्य अधिकारियों के साथ गौतम अदाणी मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो सकते हैं। वहीं, उनकी पत्नी प्रीति अदाणी एवं परिवार के अन्य लोगों के फिलहाल वाराणसी में ही रुकने की संभावना है।
विनीत जैन भी दिखे साथ
गौतम अदाणी की पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्य अहमदाबाद एयरपोर्ट से एक चार्टर्ड विमान द्वारा वाराणसी पहुंचे थे। वहीं, गौतम अदाणी हैदराबाद से एक चार्टर विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। उनके साथ अदाणी समूह के प्रबंध निदेशक विनीत जैन (Vineet Jain) भी मौजूद दिखे। अदाणी परिवार के अन्य सदस्य जो गंगा आरती का साक्षी बने, उनमें विनय प्रकाश, अनेत अदाणी और कविता भी शामिल रहीं।