Amazon India का बड़ा फैसला, भारत में अब और नहीं देगा यह सर्विस

Amazon India का बड़ा फैसला, भारत में अब और नहीं देगा यह सर्विस

Amazon ने अगले महीने अपनी Amazon Food Service को भारत में बंद करने की घोषणा कर दी है।

अमेजॉन (Amazon) एक बड़ी ही महशूर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए लोग तरह-तरह की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। भारत में भी Amazon ने अपने पांव अच्छी तरह से जमाए हुए हैं और कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवा देने की कोशिश कर रही है। हालांकि इसी बीच अमेजॉन ने भारत में अपनी एक सर्विस को बंद करने का भी फैसला ले लिया है। अमेजॉन ने अगले महीने अपनी Amazon Food Service को भारत में बंद करने की घोषणा कर दी है। अमेजॉन इंडिया (Amazon India) की तरफ से यह घोषणा की गई है।

Amazon India की घोषणा

अमेजॉन इंडिया (Amazon India) ने अपनी घोषणा में बताया है कि 29 दिसंबर को अमेजॉन फूड सर्विस को भारत में बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने जब कोरोना काल में 2020 में अमेजन फूड सर्विस (Amazon Food Service) को शुरू किया था, तो उसके पीछे कंपनी का यह मकसद था कि वह स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) जैसे लोकप्रिय फूड सर्विस कंपनी को टक्कर दे सके। हालांकि, कंपनी के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि अमेजॉन को अपनी फूड सर्विस को लेकर सफलता नहीं मिली है। इसी वजह से कंपनी अपनी इस सर्विस को अब बंद करने जा रही है।

Advertisement

अलग-अलग चरणों में बंद हॉगी Amazon Food Service

हालांकि अमेजॉन इंडिया (Amazon India) ने अपनी अमेजॉन फूड सर्विस (Amazon Food Service) को लेकर यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह विभिन्न चरणों में अपनी इस सर्विस को बंद करेगी। अमेजॉन की ओर से यह कहा गया है कि अगले साल 31 मार्च तक कंपनी की ओर से रेस्टोरेंट्स को अमेजन टूल्स और रिपोर्ट के लिए असिस्टेंट प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि अमेजॉन ने अमेजॉन फूड सर्विस को बेंगलुरू में शुरू किया था। साथ ही कंपनी इसे भारत के अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना बना रही थी।

अमेजॉन इंडिया ने कहा

अमेजॉन इंडिया (Amazon India) को भारत में फ्लिपकार्ट एवं अन्य ई-कॉमर्स साइटों से कड़ी टक्कर मिल रही है। अमेजॉन इंडिया ने कहा है कि अमेजॉन फूड सर्विस के बंद होने से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों का भी कंपनी पूरा ध्यान रखेगी। साथ ही वह अपने ग्राहकों को बेहतर शॉपिंग का अनुभव प्रदान करने के लिए भी हमेशा की तरह प्रतिबद्ध है।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!