वाराणसी के डीएम-एसपी ने भी लगवा ली कोरोना का टीका, सबसे की यह गुजारिश
कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए टीकाकरण अभियान वाराणसी में भी पूरे जोर-शोर से चल रहा है। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी अमित पाठक ने भी Corona Vaccine लगवा ली है। जी हां, ये दोनों अधिकारी कोरोना का टीका लगवाने के लिए सोमवार को दीनदयाल अस्पताल पहुंचे थे। वैक्सिनेटर नर्स चंदन राय ने दोनों ही अधिकारियों को टीका लगाया है।
जिलाधिकारी ने बढ़ाया हौंसला
कोरोना का टीका लगवाने के बाद जिलाधिकारी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी यहां उत्साहवर्धन किया। ये सभी लोग कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे। Corona Vaccine को लेकर किसी भी तरह का भ्रम न पालने की अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। COVID-19 Vaccine लगवाने में किसी को भी किसी तरह की हिचक नहीं होनी चाहिए।
लोगों से की यह अपील
इस दौरान जिलाधिकारी ने भारतीय वैज्ञानिकों की भी सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए, जिस तरह से महज 8 माह के अंदर इस खतरनाक संक्रामक बीमारी का टीका उन्होंने इजाद किया है, उसके लिए उनकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम ही होगी। मित्र देशों को भी कोरोना का टीका भारत द्वारा मुहैया कराए जाने का जिक्र करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस सुरक्षित टीके को लगवाने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए।
सबसे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील
एसएसपी अमित पाठक ने भी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स और पुलिसकर्मियों की तारीफ की। साथ ही उन्होंने सभी से टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की। Corona Vaccine लगाए जाने के बाद आधे घंटे तक दोनों ही अधिकारी डॉक्टरों की निगरानी में भी रहे।