Varanasi News: काशी विद्यापीठ में दाखिले का मौका, खाली सीटों के लिए हो रही काउंसेलिंग

Varanasi News: काशी विद्यापीठ में दाखिले का मौका, खाली सीटों के लिए हो रही काउंसेलिंग

Varanasi News: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKV) में स्नातक और स्नातकोत्तर की बहुत-सी सीटें खाली रह गई थीं। यानी कि इन सीटों पर किसी का दाखिला नहीं हो पाया था। ऐसे में विद्यापीठ की ओर से इन रिक्त सीटों का भरने का निर्णय लिया गया और बीते मंगलवार को एक बार फिर से इन सीटों पर दाखिला देकर इन्हें भरने के लिए काउंसेलिंग शुरू कर दी गई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में जब एक बार फिर से दाखिला लेने का मौका स्टूडेंट्स को मिला, तो उन्होंने भी चैन की सांस ली और पूरे जोश-खरोश के साथ इसमें हिस्सा लिया।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रैंक के आधार पर एडमिशन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रिक्त सीटों को भरने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है कि विद्यापीठ की ओर से जो मेरिट लिस्ट जारी की गई है, उसके रैंक के आधार पर ही काउंसेलिंग करके एडमिशन दिया जाए। जो स्टूडेंट्स यहां दाखिला ले रहे हैं, उन्हें फीस जमा करने के लिए भी 24 से 26 नवंबर तक का वक्त दिया गया है। स्टूडेंट्स भी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एडमिशन पाने के इस मौके को गंवाना नहीं चाहते और यही वजह है कि अपने रैंक के अनुसार वे दाखिले के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

Advertisement

विदेशी स्टूडेंट्स को भी एडमिशन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKV) में इस बार एडमिशन प्रक्रिया की खास बात यह है कि पहली बार यहां ऐसा मौका आया है, जब यहां विदेशी स्टूडेंट्स को भी दाखिला दिया जा रहा है। विद्यापीठ में खाली रह गई सीटों को भरने के लिए जो काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है, यह 26 नवंबर तक जारी रहेगी। विद्यापीठ की ओर से इसके पुराने गेस्ट हाउस को अन्तर्राष्ट्रीय हॉस्टल में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है। विदेशी स्टूडेंट्स को सहूलियत के लिए उन्हें फीस और हॉस्टल आदि के बारे में भी अच्छी तरह से जानकारी दी जा रही है। विश्वविद्यालय में काउंसेलिंग की शुरुआत सुबह 10 बजे से होती है। पाठ्यक्रम के अनुसार खाली सीटों पर काउंसेलिंग के जरिये दाखिला लिया जा रहा है।

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!