Varanasi news: जनवरी से जरा हटके दिखेगा वाराणसी कैंट स्टेशन, होंगे ये बड़े बदलाव

Varanasi news: जनवरी से जरा हटके दिखेगा वाराणसी कैंट स्टेशन, होंगे ये बड़े बदलाव

Varanasi news: वाराणसी कैंट स्टेशन(Varanasi Cantt Station)  की सूरत बदल रही है। स्टेशन पर इसके लिए बड़े स्तर पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन वाराणसी मंडल में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। धार्मिक नगरी वाराणसी आने के लिए लोग ज्यादातर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर ही उतरते हैं। इस स्टेशन को वाराणसी जंक्शन के नाम से भी जाना जाता है।

वाराणसी जंक्शन के आधुनिकीकरण का काम

वाराणसी कैंट स्टेशन  (Varanasi Cantt Station)जनवरी से बेहद अलग दिखने लगेगा। रेलवे स्टेशन पर जो सबसे चौड़े उपरिगामी पुल का निर्माण इस वक्त चल रहा है, वह जनवरी तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद वाराणसी रेलवे स्टेशन पर उपरिगामी पुलों की संख्या 3 हो जाएगी। वाराणसी के धार्मिक नगरी होने की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन यहां होता रहता है। ऐसे में यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए वाराणसी जंक्शन के आधुनिकीकरण का काम तेजी से चल रहा है।

Advertisement

जनवरी तक पूरा होगा काम

वाराणसी कैंट स्टेशन (Varanasi Cantt Station) के निदेशक गौरव दीक्षित के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जनवरी तक वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सबसे चौड़े उपरिगामी पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे कि यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इस पुल की शुरुआत स्टेशन में प्रवेश करने वाली जगह से होगी, जबकि यह स्टेशन के बाहर जाकर उतरेगा। इससे यात्री आसानी से किसी भी प्लेटफार्म पर पहुंच पाएंगे। साथ ही सभी प्लेटफॉर्म पर उतरने के लिए स्वचालित सीढियां भी होंगी।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर रोजाना 100 से भी अधिक गाड़ियों का ठहराव होता है। साथ ही हर दिन लगभग 75 हजार यात्री यहां से आते-जाते हैं। ऐसे में वाराणसी जंक्शन की सूरत को सुधारने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास चल रहे हैं।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!