वाराणसी में अब भी टला नहीं कोरोना का खतरा, रविवार को मिले इतने मरीज
कोरोना(Corona) महामारी पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण की शुरुआत जरूर हो गई है और कोरोना संक्रमितों की तादाद में भी कुछ हद तक कमी आई है, लेकिन पूरी तरह से अब तक इस महामारी का खतरा टला नहीं है। वाराणसी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि रविवार को की गई है।
जी हां, स्वास्थ्य विभाग ने जो कोरोना मेडिकल बुलेटिन जारी किया है, उसके मुताबिक जिले में रविवार को एक और नया कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब पहले से बढ़कर 21 हजार 983 के आंकड़े को छू गई है।
सक्रिय मामलों की संख्या
वाराणसी वालों के लिए सबसे राहत की खबर यह है कि जिले में इस वक्त 39 ही ऐसे लोग हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हैं। इसका मतलब यह हुआ कि इनके मामले इस वक्त सक्रिय हैं। वाराणसी में कोरोना संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में भी चला है और अलग-अलग अस्पतालों में भी।
इतने नमूने पहुंचे थे जांच के लिए
जिले में अब तक 21 हजार 567 कोरोना(Corona) मरीज पूरी तरीके से स्वस्थ भी हो चुके हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लैब में 2 हजार 313 नमूने जांच के लिए पहुंचे थे। ये नमूने शनिवार शाम 7 बजे से लेकर आज यानी कि रविवार सुबह 11 बजे तक जमा किए गए थे। नमूनों की जांच की गई, तो एक का परिणाम पॉजिटिव निकला।
अब तक 377 की जा चुकी है जान
भले ही जनपद में पॉजिटिव मरीज कम संख्या में मिल रहे हैं, मगर लोगों को अब भी पूरी सतर्कता बरतनी इसलिए जरूरी है, क्योंकि 377 लोग अब तक वाराणसी में कोरोनावायरस की वजह से दम तोड़ चुके हैं। इसलिए सामाजिक दूरी का पालन करना और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना अब भी उतना ही जरूरी है, जितना कि यह पहले हुआ करता था।