वाराणसी का नवोदय विद्यालय: देश में पहली बार यहां मिलेगी यह सुविधा

वाराणसी का नवोदय विद्यालय: देश में पहली बार यहां मिलेगी यह सुविधा
Photo Source: careers360.com

वाराणसी के नवोदय विद्यालय में 17 लाख की लागत से बना स्टूडियो क्लास

Varanasi News: नवोदय विद्यालय (Navoday Vidyalaya) की पहचान देश भर में एक ऐसे विद्यालय के रूप में है, जहां पर कि बेहद उच्च स्तर की स्कूली शिक्षा प्रदान की जाती है और यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बारे में माना जाता है कि इनका भविष्य जरूर उज्जवल होगा। वाराणसी के गजोखर ने भी नवोदय विद्यालय स्थित है और इस Navoday Vidyalaya के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। देश में पहली बार वाराणसी के इस नवोदय विद्यालय में रिकॉर्डिंग स्टूडियो (Recording Studio) शुरू हो गया है और इस तरीके से स्टूडियो क्लासरूम (Studio Classroom) की सुविधा वाला यह देश का प्रथम नवोदय विद्यालय बन गया है।

जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

नवोदय विद्यालय (Navoday Vidyalaya) में इस सुविधा का उद्घाटन वाराणसी के जिलाधिकारी (Varanasi DM) कौशल राज शर्मा ने किया है। दरअसल इस दिशा में पहल भी वाराणसी के जिलाधिकारी द्वारा ही की गई थी। वाराणसी के नवोदय विद्यालय में जो स्टूडियो क्लासरूम (Studio Classroom) का निर्माण किया गया है, इस पर 17 लाख 21 हजार रुपये खर्च हुए हैं और यूपी सिडको ने इसका निर्माण कराया है। स्टूडियो क्लासरूम के शुरू हो जाने से देशभर में संचालित हो रहे सभी 663 नवोदय विद्यालय इससे लाभान्वित होने जा रहे हैं। अलग-अलग विशेषज्ञों के लेक्चर अब इन सभी नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट्स इस स्टूडियो के जरिये देख और सुन पाएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: महामना का सपना: 10 हजार युवा गंगा तट पर देंगे सूर्य को अर्घ्य

अन्य विद्यालय भी होंगे लाभान्वित

नवोदय विद्यालय (Navoday Vidyalaya) में इस Studio Classroom को शुरू करने के लिए वाराणसी के जिलाधिकारी (Varanasi DM) कौशल राज शर्मा काफी समय से प्रयासरत थे। स्टूडियो क्लासरूम का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि सिर्फ पढ़ाई ही बच्चों को आगे नहीं ले जा सकती। पढ़ाई करने के साथ-साथ देश-दुनिया के बारे में समसामयिक जानकारी होना भी बहुत ही जरूरी है। वाराणसी के नवोदय विद्यालय में जो पढ़ाई होगी, उसकी अब रिकॉर्डिंग हो पाएगी। इस सीडी को दूसरे विद्यालयों में देखने से उन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी इसका लाभ मिल पाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में हरियाली: रोपे जाएंगे इतने लाख पौधे

वाराणसी के नवोदय विद्यालय (Navoday Vidyalaya) में स्टूडियो क्लासरूम (Studio Classroom) की सुविधा का शुरू होना निश्चित तौर पर वाराणसी के लिए भी गर्व का विषय है। उम्मीद है कि इस सुविधा का लाभ उठाकर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अपनी जानकारी का और विस्तार कर पाएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पर्यटन: पर्यटकों को यूं होगा हिल स्टेशन का एहसास

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!