मालिनी अवस्थी को वाराणसी में मिला भारतीय संस्कृति सम्मान
मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) मशहूर लोक गायिका हैं और उनके गीतों में भारतीय संस्कृति एवं भारतीय परंपरा की झलक देखने के लिए मिल जाती है। भारतीय संस्कृति में इस मशहूर लोक गायिका के इसी योगदान को देखते हुए उन्हें काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सामाजिक विज्ञान संकाय की पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीठ की ओर से भारतीय संस्कृति सम्मान प्रदान किया गया है। साथ ही मालिनी अवस्थी के पति अवनीश अवस्थी जो कि उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव हैं, उन्हें भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय अमृत महोत्सव सम्मान देकर सम्मानित किया गया है।
मालिनी अवस्थी ने कहा
इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद Malini Awasthi और अवनीश अवस्थी दोनों ही बेहद प्रसन्न में दिखे और दोनों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीठ द्वारा किए गए कार्यों की भरपूर सराहना की। मालिनी अवस्थी ने कहा कि हमारे लोकगीतों में भारतीय संस्कृति और भारतीय परंपरा की अद्भुत झलक देखने के लिए मिलती है। भारतीय ग्रामीण समाज में भी इन लोकगीतों का प्रभाव देखने के लिए मिल जाता है। ऐसे सम्मान को पाकर मैं खुद को बड़ा ही आह्लादित महसूस कर रही हूं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में पर्यटन: पर्यटकों को यूं होगा हिल स्टेशन का एहसास
इस तरह हुआ कार्यक्रम
मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) और अवनीश अवस्थी को समान प्रदान करने के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ आरंभ हुआ। इसके बाद दीप प्रज्वलन हुआ। साथ ही कुलगीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में रेक्टर प्रो वीके शुक्ला ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीठ द्वारा पिछले 2 वर्षों के दौरान किए गए कार्यों का ब्यौरा पेश किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पीठ किस तरह से समाज में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दे रही है।
मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) और अवनीश अवस्थी को सम्मानित करने के कार्यक्रम का संचालन डॉ शरदधर शर्मा ने बड़ी ही कुशलता के साथ किया और प्रो कौशल किशोर मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने उन्हें सम्मान प्रदान करने के लिए पीठ का धन्यवाद किया और भारतीय संस्कृति की गरिमा और इसकी मिठास के प्रवाह को अक्षुण्ण बनाये रखने की बात कही।
यह भी पढ़ें: Bachelor of Drama: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की बड़ी उपलब्धि