वाराणसी में पर्यटन: पर्यटकों को यूं होगा हिल स्टेशन का एहसास

वाराणसी में पर्यटन: पर्यटकों को यूं होगा हिल स्टेशन का एहसास

Varanasi News. वाराणसी में पर्यटन (Tourism in Varanasi) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। विशेषकर कोरोना महामारी की वजह से बाबा की नगरी में जो पर्यटन कुप्रभावित हुआ है, उसे एक बार फिर से पटरी पर लाने की कवायद तेजी से चल रही है। यही वजह है कि हरहुआ में स्थित गांव उंदी में वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से 78 एकड़ की जमीन पर 20 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन सुविधाओं को विकसित किए जाने की योजना बना ली गई है। इसकी खास बात यह है कि यदि यह योजना मूर्त रूप ले लेती है, तो इसके बाद वाराणसी आने वाले पर्यटकों को यहां हिल स्टेशन में होने जैसा भी एहसास हो पायेगा।

क्या है योजना?

वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority) की योजना यह है कि हरहुआ के उंदी गांव में इको पर्यटन सुविधाओं को विकसित किया जाए। इसके अंतर्गत झील का निर्माण किया जाना शामिल है। इसमें पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके लिए यहां 7 से ज्यादा कुंडों का निर्माण किया जाएगा। पर्यटकों को यहां न केवल ध्यान केंद्र की सुविधा मिलेगी, बल्कि वे कॉटेज में रहने का भी आनंद ले पाएंगे।

Advertisement

उपाध्यक्ष का स्थलीय निरीक्षण

बाबा की नगरी परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए VDA की उपाध्यक्ष ईशा दुहन बेहद गंभीर नजर आ रही हैं। यही वजह है कि उनके द्वारा हाल ही में वीडीए की तकनीकी टीम को साथ लेकर इस जगह का निरीक्षण किया गया है। उनके साथ इस दौरान परियोजना सलाहकार भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि तकनीकी टीम ने भौतिक स्थलीय स्थिति का विश्लेषण किया है और उन्होंने सुविधाओं को लेकर अपने सुझाव भी दिए हैं। अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता के साथ सहायक अभियंता, नगर नियोजक, अवर अभियंता एवं अतिरिक्त परियोजना सलाहकार भी निरीक्षण के वक्त ईशा दुहन के साथ मौजूद थे और उन्होंने भी अपने सुझाव उन्हें सौंप दिए हैं।

वाराणसी को मिलेगा लाभ

वाराणसी में पर्यटन (Tourism in Varanasi) उद्योग हमेशा से फलता-फूलता रहा है और इसमें वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ यहां की जनता की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विशेषकर काशी विश्वनाथ धाम में बन जाने के बाद काशी में पर्यटन को एक नई दिशा मिली है। हरहुआ के उंदी गांव में यदि वीडीए की परियोजना सफल हो जाती है, तो ऐसे में वाराणसी में पर्यटन उद्योग को एक नया आयाम मिलेगा।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!