फोकस सैम्पलिंग से कोरोना संक्रमण को रोकने की कवायद, वाराणसी में अभियान शुरू
महाराष्ट्र के साथ देश के अन्य हिस्सों में जो कोरोना(Corona) संक्रमण के मामले बढ़े हैं, उसका असर वाराणसी(Varanasi) पर भी पड़ता हुआ दिख रहा है। इसी को देखते हुए शहर में फोकस सैम्पलिंग(Focus sampling) शुरू कर दिया गया है, जिसके जरिये अलग-अलग स्थानों पर लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं।
इसलिए पड़ी जरूरत
फोकस सैम्पलिंग(Focus sampling) की शुरुआत इसलिए भी जरूरी हो गई थी कि बाहर से और विशेषकर महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की वजह से वाराणसी(Varanasi) में कोरोना(Corona) संक्रमण के मामले बीते फरवरी में कम रहने के बाद बीते कुछ दिनों से दोबारा बढ़ने शुरू हो गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि नई व्यवस्था कोरोना संक्रमितों की पहचान करने और कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोकने में मददगार साबित होगी।
भीड़भाड़ वाली जगहों पर
फोकस सैम्पलिंग(Focus sampling) की व्यवस्था के तहत वाराणसी(Varanasi) के कई स्कूलों में स्टूडेंट्स और शिक्षकों के सैंपल जमा किए गए हैं। सोमवार को भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो 991 सैंपल प्राप्त किए गए थे, उन सभी की एंटीजन किट में रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब इनकी आरटीपीसीआर जांच भी करवाई जा रही है। विभाग की तरफ से बीते मंगलवार और आज बुधवार को भी यह अभियान चलाया जा रहा है।
होली के मद्देनजर सतर्क है स्वास्थ्य विभाग
दरअसल होली नजदीक आती जा रही है। ऐसे में प्रशासन पहले से ही बढ़ते कोरोना(Corona) संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार होता दिख रहा है। पर्व-त्योहार के इस मौके पर कोरोना मरीजों की तादाद में इजाफा न हो, इसके लिए विभाग की तरफ से फोकस सैम्पलिंग(Focus sampling) गंभीरता से करवाई जा रही है। इस अभियान के तहत स्कूलों और कॉलेजों के साथ भीड़भाड़ वाली अन्य जगहों जैसे कि रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, शॉपिंग कंपलेक्स, बस अड्डे और बाजार आदि में भी ऐसे अभियान चलाकर सैंपल जमा किए जाएंगे।
अतिरिक्त टीमों का हुआ गठन
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना(Corona) संक्रमण के मामलों पर लगाम कसने के लिए फोकस सैम्पलिंग कराए जाने के लिए अतिरिक्त टीमों का भी गठन किया गया है। वाराणसी(Varanasi) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह के अनुसार यह अभियान आगामी 24 मार्च तक जारी रहेगा।